किशनगंज. रविवार को बंगाली समुदाय के महिलाओं ने जमाई षष्ठी पर्व धूमधाम से मनाया. बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सुबह व्हाट वृक्ष और अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना की साथ इस दौरान जमाई और पुत्र की दीघआयु होने की कामना की जमाई ससटी पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पारंपरिक परिधान में डाला में क्षमता अनुसार पूजन सामग्री फल दूध दीप लेकर पूजा अर्चना की. महिलाएं इस दिन पूजा करने के लिए उपवास रखती है. इसके पश्चात घर में आए जमाई का पुत्र के जैसा स्वागत करती है.
संबंधित खबर
और खबरें