जन सुराज का सभा आज, तैयारी पूरी

जन सूरज की सभा आज, तैयारी पूरी

By AWADHESH KUMAR | July 14, 2025 8:12 PM
an image

बहादुरगंज बिहार बदलाव सभा के क्रम में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज बहादुरगंज पहुंचेंगे. जहां रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के ग्राउंड में शाम 4 बजे विशाल जनसभा का आयोजन होगा. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवम बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती सहित संगठन से जुड़े कई बड़ी हस्ती भी शिरकत करेंगे. जनसुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम ने बिहार बदलाव सभा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगंज आगमन के साथ ही वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. सभा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के साथ ही वापसी के क्रम में शिवमंदिर चौक, हॉस्पिटल चौक – मुख्य मार्ग बाजार होते हुए पैदल मार्च करेंगे. पैदल मार्च के दौरान क्षेत्र की अमन – चैन , सुख – समृद्धि एवम खुशहाली को लेकर रास्ते में पहले वे झांसी की रानी चौक स्थित हनुमानजी की मंदिर में बजरंगबली के सम्मुख शीश झुकाएंगे. फिर आगे कुछ दूरी जाकर मार्केटिंग यार्ड चौक समीप मजार रोड में अहद साह वारसी के मजार पर चादर चढ़ाएंगे. प्रो आलम ने इस बार सिर्फ अपने बच्चों के लिए शिक्षा एवं रोजगारको लेकर हरतबके के लोगों से बिहार बदलाव सभा में शिरकत करने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version