जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव ने लगातार दूसरी बार जीत की दर्ज, जयप्रकाश नारायण यादव को 1 लाख 3 हजार 844 मतों से किया पराजित

बांका लोकसभा संसदीय चुनाव में जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव ने निर्णायक मुकाबले में राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 1 लाख 3 हजार 844 मतों से पराजित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 12:11 AM
an image

नवनीत, बांका. बांका लोकसभा संसदीय चुनाव में जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव ने बड़ी जीत दर्ज की. यह लगातार दो संसदीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे. इन्होंने निर्णायक मुकाबले में राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 1 लाख 3 हजार 844 मतों से पराजित कर दिया.

गिरिधारी यादव के विजयी होने के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा गया. सभी गिरिधारी यादव के पक्ष में जयघोष का नारा लगाते हुए निकले. हालांकि, विजय जुलूस का आयोजन नहीं किया. वहीं दूसरी ओर राजद खेमे में मायूसी छायी हुई नजर आयी. राजद के प्रत्याशी और कार्यकर्ता बुझे हुए चेहरे के साथ मतगणना स्थल से रवाना हो गये. ज्ञात हो कि बांका लोकसभा का चुनाव द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को हुआ था. मंगलवार को पीबीएस कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय और अल्पसंख्यक छात्रावास में वोटों की गिनती हुई और देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी गयी. चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना में कुल 10 लाख 14 हजार 155 वोटों की गिनती गयी है, जिसमें इवीएम में 10 लाख 11 हजार 616 और पोस्टल बैलेट में 2539 वोट शामिल है.

पोस्टल बैलेट में आगे रहे जयप्रकाश

पीबीएस कॉलेज में बांका, अमरपुर, कटोरिया और बेलहर विधानसभा व केंद्रीय विद्यालय में धोरैया व सुल्तानगंज विधानसभा के इवीएम में प्राप्त वोटों की गिनती की गयी. जबकि, सबसे पहले अल्पसंख्यक छात्रावास में पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. कुल 2539 पोस्टल बैलेट की गिनती की गयी. जिसमें सर्वाधिक मत 1267 जयप्रकाश नारायण को प्राप्त हुआ. गिरिधारी यादव को 1004 पोस्टल मत प्राप्त हुए.

निर्दलियों ने भी खूब पाया वोट

बांका लोकसभा के प्रत्याशियों को पड़े वोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version