किशनगंज. शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में जदयू का मिलन समारोह आयोजित की गयी. मिलन समारोह में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान, पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थाम लिया. कार्यक्रम में नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने मंचासीन नेताओं का स्वागत किया.
नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में किया विकास : मंत्री
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री जमा खान ने कहा कि जिस नेता के नेतृत्व में हम काम करते हैं, उनके जज्बे को पूरी दुनिया सलाम करती है. हमारे नेता नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कहा कि हम आपके विकास के लिए प्रयासरत रहते है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले कब्रिस्तान की हालत क्या थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पहली बार कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई. उन्होंने कहा कि मदरसा के शिक्षकों का वेतन 500 से 70 हजार हुआ. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए 53 हॉस्टल बने, हर जिले में आवासीय विद्यालय बनाने की पहल हमारे नेता के द्वारा की गयी. उन्होंने कहा कि सीमांचल में हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ और किसी ने विकास का कार्य किया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
मिलन समारोह में यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, वरीय जदयू नेता प्रहलाद सरकार, प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, डॉ आमिर मिन्हाज, कमाल अंजुम, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा नेता हरीराम अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है