जवानों के लिए जीविका दीदी की रसोई शुरू

बिहार पुलिस के नव नियुक्त सुरक्षा कर्मी जीविका दीदी की रसोई में बने शुद्ध स्वादिष्ट खाने का स्वाद लेंगे

By DHIRAJ KUMAR | July 22, 2025 11:10 PM
an image

किशनगंज.

बिहार पुलिस के नव नियुक्त सुरक्षा कर्मी जीविका दीदी की रसोई में बने शुद्ध स्वादिष्ट खाने का स्वाद लेंगे. मंगलवार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज में जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन हुआ. जिला पदाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के कर कमलों से इस जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को भोजन समय पर उपलब्ध कराने की बात, जीविका दीदियों को कही. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ले रहे सुरक्षा कर्मियों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी, जीविका दीदियों को दी गई है. उम्मीद है वे इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जीविका दीदियों को शुकमनाएं दी. उन्होंने कहा कि जीविका दीदी की रसोई में बने पौष्टिक भोजन, सुरक्षा कर्मियों के पोषण के लिए बेहतर होगा. घर से दूर प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों के लिए घर जैसा शुद्ध स्वादिष्ट खाने का स्वाद, जीविका दीदी की रसोई में प्राप्त होगा. जीविका दीदी की रसोई में 24 दीदी को रोजगार प्राप्त हुआ है. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में यह सार्थक पहल सिद्ध होगा. नारी सशक्तिकरण की दिशा में जीविका के निरंतर बढ़ते कदम के साथ किशनगंज जिला के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में जीविका दीदी की रसोई की शुरुआत की गई है . इससे पहले मुख्य अतिथि ने फीता काटकर जीविका दीदी की रसोई का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर जीविका दीदियों ने मुख्य अतिथियों को तिलक लगा कर उनका स्वागत किया. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि किशनगंज जिला में यह पांचवा जीविका दीदी की रसोई खुला है. 84 जीविका दीदियों को रोजगार प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि किशनगंज जिला में 20 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 2 लाख 30 हजार जीविका दीदियों के रोजगार, स्वरोजगार के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर नॉन फॉर्म प्रबंधक डॉली, बीपीएम जीविका सदर प्रखंड शमशेर आलम, जीविका कर्मी सुप्रिया, रौशन स्थित थे. इस मौके पर शगुन जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की लीडर और जीविका दीदियाँ एवं कैडर उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version