ज्वेलरी शॉप से आभूषण व नकदी रखे बैग चोरी

ज्वेलरी शॉप से आभूषण व नकदी रखे बैग चोरी

By AWADHESH KUMAR | July 6, 2025 7:41 PM
feature

पौआखाली. पौआखाली नगर के कॉलोनी रोड स्थित गूंजा ज्वेलरी शॉप में एकबार फिर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. शनिवार को घटित वारदात में जवेलरी शॉप के मालिक राजू कुमार के मुताबिक चोर उस वक्त उनके शॉप के बाहर रखे बैग को लेकर चंपत हो गया, जब वह शॉप का शटर खोलकर बैग को रखकर बगल में पानी लेने गये थे. हालांकि यह वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है. बैग में तीन लाख मूल्य के सोने चांदी के आभूषण सहित दो लाख रुपए नकद रखा हुआ था. थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा तुरंत ज्वेलरी शॉप पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए. प्रतिष्ठान के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज आदि खंगालने के दौरान उन्हें एक युवक की तस्वीर प्राप्त हुई है, जो आभूषण और रुपये से भरा बैग को लेकर जाते नजर आ रहा है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले को लेकर ज्वेलरी शॉप के मालिक राजू कुमार ने आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहनता से खोजबीन की जा रही है. मामले के उद्भेदन को लेकर टावर लोकेशन, डाटा डंप की मदद ली जा रही है. जल्द इस आपराधिक वारदात की घटना का पटाक्षेप हो जाएगा. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी गूंजा ज्वैलरी शॉप के ईंट की दीवार को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. किंतु पुलिस ने उक्त घटना का जल्द ही पटाक्षेप कर लिया था. इधर पीड़ित शॉप मालिक राजू कुमार के माता पिता का घटना के बाद से ही रो रोकर बुरा हाल है. एक साल भी नही हुआ जब एक ही शॉप में दूसरी बार अपराध को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद से आसपास के दुकानदार भी भयभीत हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version