प्रतिनिधि, पोठिया पोठिया थाना पुलिस ने विवाहिता के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी मो सोहैल को किशनगंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विवाहिता को भी सकुशल बरामद कर न्यायालय में बयान के लिये प्रस्तुत किया. पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह मुखबिर की सूचना पर किशनगंज शहर से आरोपित युवक को महिला तथा दो बच्चों के साथ हिरासत में लिया है. बता दें कि पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के गंजाबाड़ी गांव निवासी पीड़ित परिजनों ने बीते छह मई को पोठिया थाना में आवेदन देकर विवाहिता के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसपर थानाध्यक्ष अंजय अमन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त एवं मुख्य आरोपित मो सोहेल के सहयोगी जुबेर आलम को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज भेजा था. तब से मुख्य आरोपित मो सोहेल पिता सब्बीर आलम ग्राम गंजाबाड़ी की तलाश की जा रही थी. महिला की बरामदगी एवं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि इस संबंध में थाना कांड दर्ज कराया कराया गया था. गांव के ही दो युवकों को नामजद आरोपित बनाया गया था. अनुसंधान के क्रम में जुबेर आलम की संलिप्तता पायी गयी थी. जिसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें