VIP कार, VIP तस्करी, किशनगंज में लग्जरी गाड़ी से मिली भारी मात्रा में शराब, बंगाल से कनेक्शन

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज जिला के ठाकुरगंज में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. शराब की खेप पश्चिम बंगाल से बिहार लाई जा रही थी. तस्कर पुलिस की नाकेबंदी देखकर भागने लगे. पुलिस ने तस्करों की लग्जरी गाड़ी से 408 लीटर शराब जब्त की है.

By Paritosh Shahi | April 18, 2025 6:24 PM
an image

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने किशनगंज के ठाकुरगंज में बंगाल से आ रही एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. यह मामला उस वक्त का है, जब बंगाल से आ रही एक तेज रफ्तार कार पुलिस चेकिंग के दौरान चकमा देकर भागने लगी. किसी तरह पुलिस ने कार का पीछा किया, लेकिन शराब तस्कर कार छोड़कर भाग गये. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

कार से 408 लीटर शराब पुलिस ने किया जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल से आ रही इस लग्जरी कार से 408 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. भारी मात्रा में विदेशी शराब की यह खेप बिहार में शराबंदी होने के बावजूद गैर-कानूनी तरीके से लाया जा रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मक्के के खेत के रास्ते भागे शराब तस्कर

बंगाल से शराब लेकर आ रही कार के चालक ने जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बल को देखा, तो उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी और गाड़ी मोड़कर भागने लगा. इसके बाद चेकिंग कर रहे पुलिस बल को शक हुआ और पुलिस ने कार का पीछा करना शुरु किया और ग्रामाणों को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद उस रास्ते पर लगभग एक किमी दूर मानिकपुर पेट्रोल पम्प पर ग्रामीणों ने कार को घेर लिया.

इस दौरान कार चालक और शराब तस्कर कार को रास्ते पर ही छोड़कर पास के मक्के के खेत के रास्ते से भाग खड़े हुए. इसके बाद ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष मकसूद अहमद असर्फी के नेतृत्व में पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

शराब तस्करी की सूचना मिलने से अलर्ट थी पुलिस

कुछ दिनों पहले ही पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बंगाल से रास्ते यहां विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में थी. पुलिस ने शराब तस्करी की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज में बंगाल से आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी थी.

शहर के जगन्नाथ मंदिर के पास बंगाल की तरफ से आ रहे वाहनों को रोक कर जांच की जा रही थी, तभी विदेशी शराब से लदा यह हुंडई क्रेटा कार तेज रफ्तार में आ रही थी, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी देख भागने लगी. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस ने पीछा किया.

(हर्षित कुमार)

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version