Waqf Amendment Bill: बिहार में किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास नहीं होने देंगे. उनका आरोप है कि सरकार अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
‘विधेयक अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर हमला’
विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि वक्फ संपत्ति अल्लाह की संपत्ति होती है, जिससे मिलने वाला लाभ गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा जाता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह बिल पास हुआ तो वे अपनी जान तक देने को तैयार हैं.
सदन से सड़क तक करेंगे विरोध
विधायक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे इस बिल के खिलाफ किशनगंज से लेकर विधानसभा तक विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कानून सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए नहीं बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और चर्चों पर भी असर डालेगा.
‘सरकार विवादित मुद्दे उठा रही है- इजहारूल हुसैन
इजहारूल हुसैन ने कहा कि सरकार के पास कोई ठोस विकास योजना नहीं है, इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे विवादित मुद्दों को उठाया जा रहा है. उन्होंने किसान बिल का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से उस बिल को पास नहीं होने दिया गया, उसी तरह इस विधेयक को भी रोकने की हरसंभव कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल, 24 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
विधायक ने कहा अल्लाह की जायदाद पर सरकार की नजर
विधायक ने कहा कि वक्फ वह संपत्ति होती है जो किसी को दान की जाती है, लेकिन अब सरकार उस पर भी नजर गड़ाए हुए है. उन्होंने दोहराया कि इस बिल को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.