किशनगंज. कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने बहादुरगंज-टेढागाछ मुख्य सड़क की अत्यंत जर्जर हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने बिहार सरकार से बहादुरगंज टेढागाछ पथ की यथाशीघ्र मरम्मतीकरण की मांग रखी है. गौरतलब है कि ये सड़क अत्यधिक जर्जर है, जिसके कारण आमजनों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. उक्त सड़क के निर्माण कार्य के लिए कई बार निविदाएं भी निकाली गई, परन्तु संवेदकों के कागजातों में कुछ त्रुटियां होने के कारण निविदा पूर्ण नहीं हो पाई थी. वर्तमान में भी बहादुरगंज-टेढागाछ पथ का पुनर्निविदा किया गया था, जिसका वित्तीय बिड अनुमोदन हेतु विभाग में समर्पित है. इसके पूर्व 2023 में भी ईपीसी मोड के अन्तर्गत निविदा निकाला गया था. हालांकि वित्तीय बिड में टॉपलाईन सफल भी हुआ था, लेकिन निविदा विभाग के द्वारा ही रद्द कर दी गयी थी. जिसके बाद टॉपलाईन उच्च न्यायालय में चला गया था. अब उच्च न्यायालय द्वारा बीते 13 जून को इसमें स्टे लगा दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें