महानंदा ब्रिज पर लगने वाले जाम को ले एसपी को लिखा पत्र

कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने एसपी को पत्र लिखा है जिसमें किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्लूडी पथ पर तैयबपुर स्थित महानंदा ब्रिज पर आये दिन भीषण जाम की स्थिति से निपटने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:55 PM
an image

किशनगंज.कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने एसपी को पत्र लिखा है जिसमें किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्लूडी पथ पर तैयबपुर स्थित महानंदा ब्रिज पर आये दिन भीषण जाम की स्थिति से निपटने के लिए इस ब्रिज के प्रवेश और निकास दोनों ओर ट्रैफिक होम गार्ड के तैनाती एंव ट्रैफिक लाईट के संबंध में मांग की है. पत्र में लिखा है कि तैयबपुर स्थित महानंदा ब्रिज पर आयदिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है और आपातकाल स्थिति में इस ब्रिज से गुजरना कभी कभी काफी विषम स्थितियां उत्पन्न करती है. विशेषतः गंभीर रोग से ग्रसित मरीज की यात्रा और एंबुलेंस सेवा यहां अक्सर बाधित होती है. पत्र में कहा गया है कि ब्रिज की स्थिति भी जर्जर है और इसमें निरंतर जाम होने से ब्रिज जोखिमपूर्ण है. इस स्थिति से निपटने के लिए इस ब्रिज के प्रवेश और निकास दोनों ओर ट्रैफिक होम गार्ड के तैनाती एंव ट्रैफिक लाईट अतिआवश्यक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version