किशनगंज. जदयू नेता सह नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के विभिन्न दलों द्वारा आहूत चक्का जाम को पूरी तरह विफल बताया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन विकास विरोधी दलों का अवसरवादी गठबंधन है, इसलिए बिहार की आम जनता ने उनके द्वारा आहूत बिहार बंद को नकार दिया है. विपक्ष के लोग लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले लोग नहीं है. पूरे देश में इंडिया गठबंधन अपना जनाधार खो चुका है और बिहार में भी उनका और बुरा हाल होगा. राजद और कांग्रेस दोनों अपना जनाधार खो चुकी है. पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग को महागठबंधन के लोग टारगेट कर रहे है. सुबह से ही बिहार बंद का आह्वान करके लोगों को परेशान करने का काम इन्होंने किया है. जनता इनके साथ नहीं है. सिर्फ राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता यह हरकत कर रहे है. बिहार की जनता ने बिहार बंद को नकार दिया है. कोई इनके साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें