स्वचालित सिंगलिंग सिस्टम चालू करने के लिये कई ट्रे्नें रद्द

स्वचालित सिंगलिंग सिस्टम चालू करने के लिये कई ट्रे्नें रद्द

By AWADHESH KUMAR | July 14, 2025 8:48 PM
an image

ठाकुरगंज

इस दौरान 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस 20 जुलाई को सबरूम स्टेशन से सुबह 6 : 20 के बदले चार घंटा विलम्ब 10 : 20 पर खुलेगी. वहीं 19602 एनजीपी उदयपुर एक्सप्रेस 21 जुलाई को एनजीपी से सुबह 8 ; 30 क्वे बदले दोपहर बारह बजे खुलेगी.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

15464/15463 सिलीगुड़ी बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 जुलाई और 21 जुलाई को वही .15723 / 15724 जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस 21जुलाई 75744/75743 सिलीगुड़ी कटिहार सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21जुलाई . 75706/75705 सिलीगुड़ी राधिकापुर सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21 जुलाई को रद्द रहेगी वही 75708 सिलीगुड़ी राधिकापुर डेम्यु 19 जुलाई और 20 जुलाई को रद्द की गई है तो 75707 राधिकापुर सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21जुलाई. वहीं 75720 सिलीगुड़ी मालदा डेम्यु 19 जुलाई के साथ 20 जुलाई को रद्द रहेगी और 75719 मालदा सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21 जुलाई के साथ एनजीपी मालदा एक्सप्रेस को भी 20 और 21 जुलाई को रद्द किया गया है

डायवर्ट की गई ट्रेने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version