ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अहमर अब्दाली ने रविवार की अपराह्न में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर विकास मित्रों एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक की. मतदाताओं में जागरूकता लाने तथा सत्यापन के क्रम में वांछित डॉक्यूमेंट की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु यह बैठक आयोजित की गई., इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई तेज़ कर दी गई है. यह अभियान 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलेगा. इसके तहत मतदाताओं के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं ताकि नागरिकों को मतदाता सत्यापन के लिए जागरूक किया जा सके इसके बावजूद आम लोगो से सीधे जुड़े विकास मित्रों एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों को भी मतदाताओं को जागरूक करना है. बताते चले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवा कर जमा लेंगे. गणना प्रपत्र को भरकर मतदाता सत्यापित जरूरी दस्तावेजों के साथ बीएलओ को जमा करेंगे. जिसे बीएलओ को चुनाव आयोग के एकिनेट ऐप पर लोड करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें