गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने को ले डीएम को सौंपा ज्ञापन

शहर के गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को कांग्रेस लीगल सेल के जारिफ हुसैन के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम विशाल राज को ज्ञापन सौंपा.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 8:36 PM
an image

किशनगंज. शहर के गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को कांग्रेस लीगल सेल के जारिफ हुसैन के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम विशाल राज को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में शहर की हृदय स्थली गांधी चौक पर महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मांगी गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह मांग लंबे समय से शहरवासियों की भावनाओं से जुड़ी रही है. गांधी चौक जो स्वयं बापू के नाम से पहचाना जाता है, आज भी उनके भौतिक स्मारक से वंचित है. एक बेटे के रूप में इस मिट्टी का, और बापू के सिद्धांतों के प्रति श्रद्धा रखते हुए यह प्रस्ताव दिया है कि मोहम्मद हुसैन आज़ाद ट्रस्ट के माध्यम से यह मूर्ति स्थापित की जाए. ज्ञापन में कहा गया है कि हमारा ट्रस्ट पहले से ही किशनगंज में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत है. हमारा उद्देश्य है युवाओं को सशक्त बनाना और इस क्षेत्र को शैक्षणिक रूप से समृद्ध करना है. ज्ञापन ने कहा गया है कि यह कार्य पूरी तरह ट्रस्ट के खर्च पर किया जाएगा और इसमें डिज़ाइन, सौंदर्य और सभी नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में सरफराज खान, जावेद अख्तर, वसी हसन, मो सदफ, आशिक खान, जैद अनवर सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version