टेली-मानस के जरिये मुफ्त मिल रही परामर्श की सुविधा, परिवार व समाज को निभानी होगी जिम्मेदारी
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि गर्भवती को कई बार शारीरिक जाँच और पोषण की देखभाल तो मिलती है, लेकिन मानसिक स्थिति की अनदेखी कर दी जाती है. यह एक गंभीर भूल है. गर्भावस्था में लगातार मानसिक तनाव मां के साथ-साथ शिशु के मस्तिष्क और शरीर पर बुरा असर डालता है. यहां तक कि तनाव की अधिकता से गर्भपात जैसी जटिल स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं.
तनाव कम करने में परिवार की भूमिका अहम
उन्होंने सुझाव दिया कि महिलाएं दिनचर्या में हल्के योगासन और प्राणायाम को शामिल करें, यदि कामकाजी हैं तो कार्यालय में सहकर्मी सहयोगात्मक और संवेदनशील व्यवहार अपनाएं, तनाव महसूस हो तो खुलकर परिजनों से बात करें, जरूरत पड़ने पर मनोवैज्ञानिक परामर्श अवश्य लें, टेली-मानस–मानसिक स्वास्थ्य का डिजिटल सहारा गर्भवती महिलाओं सहित मानसिक तनाव झेल रहे सभी लोगों के लिए भारत सरकार की पहल टेली-मानस एक अनोखी और निःशुल्क सुविधा है. डॉ. चौधरी ने बताया कि टेली-मानस हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात कर सुझाव लिए जा सकते हैं. इसके लिए दो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं:
जागरूकता फैलाने को लेकर भी गंभीर प्रयास
-स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु के लिए अपनाएं ये उपाय-संतुलित आहार लें, जिसमें विटामिन, आयरन और फोलिक एसिड शामिल हों-मसालेदार, तली-भुनी चीजों से बचें-प्रतिदिन हल्का व्यायाम करें-बुखार या किसी परेशानी में घबराएं नहीं, डॉक्टर से सलाह लें-घर में पैरासिटामोल, विटामिन C, फोलिक एसिड, जिंक और बी कॉम्प्लेक्स रखें–कोरोना जैसे लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाएं-समय पर टीकाकरण और नियमित जांच जरूर कराएं-तनाव से बचने के लिए मनपसंद गतिविधियों में शामिल हों – संगीत, चित्रकला, पुस्तक पठन आदि-समाज को निभानी होगी संवेदनशील जिम्मेदारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है