बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर को खनन विभाग ने किया जब्त

खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार बालू लदे एक ट्रक को एनएच 327 ई पर जब्त किया है. यह ट्रक सुखानी थाना क्षेत्र में जब्त किया गया.

By MD. TAZIM | March 11, 2025 8:36 PM
an image

पौआखाली. खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार बालू लदे एक ट्रक को एनएच 327 ई पर जब्त किया है. यह ट्रक सुखानी थाना क्षेत्र में जब्त किया गया. वहीं एक बालू लदा ट्रैक्टर पौआखाली थाना क्षेत्र के सरायकुड़ी भौलमारा के समीप मुख्य पथ से जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में खनन विभाग के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी. खान निरीक्षक राहुल कुमार ने जब्त ट्रक निबंधन संख्या यूपी 65 बी टी 3557 को पौआखाली थाना परिसर में जमा कर जब्ती सूची संबंधित थाने को देकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं. वहीं दूसरी ओर पौआखाली थाना क्षेत्र के भौलमारा पंचायत से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया है. बताया जाता है कि रॉयल्टी के बिना ही बालू का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है. इनसे चार दिन पूर्व ही पवना पुल के समीप से भी खनन विभाग ने दो ट्रैक्टरों को अवैध बालू लोड कर परिवहन करते पकड़ा था. गौरतलब हो कि भौलमारा पंचायत के रूपादह घाट जो माइनिंग प्लान के अंतर्गत नही आता है और जहां से बालू उत्खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है वहां से इन दिनों बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन हो रहा है. संबंधित इलाके के ग्रामीण बताते हैं कि पिछले कई माह से लगातार दर्जनों ट्रैक्टरों से बेरोकटोक अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है. वहीं खनन विभाग की एक सप्ताह में डबल कार्रवाई से बालू खनन से जुड़े माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version