किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के फुलवाड़ी चकला की लापता नाबालिग लड़की को सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को बस स्टैंड के पास से बरामद किया है. इसे लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने एक लड़के को भी हिरासत में लिया है. मामले को लेकर नाबालिग लड़की के परिजन ने नौ दिन पूर्व सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकयत मिलने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुट गई थी ननाबालिग लड़की कॉलेज में कोचिंग के लिए जाती थी. तभी लापता हुई थी. बताया जाता है कि नाबालिग लड़की इंस्टाग्राम के माध्यम से महाराष्ट्र के रहने वाले एक युवक के संपर्क में आई थी. आरोपी युवक भी नाबालिग लड़की की तलाश में किशनगंज पहुंच गया था. वहीं सदर थाना की पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है।आगे की प्रक्रिया चल रही है. उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें