विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

By AWADHESH KUMAR | June 22, 2025 10:44 PM
an image

कोचाधामन. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सालकी में विधायक हाजी इजहार असफी ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया.मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 37 लाख की लागत से पी डब्ल्यू डी सड़क से सालकी टेंगरमारी एमएमजीएसवाई सड़क पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग लोग वर्षों से कर रहे थे. सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशरफुल आलम,समिति सदस्य प्रतिनिधि आजाद आलम,सरपंच अली असगर, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरशद अंजुम,हसीब अख्तर, मो कमरुल,फारूक आलम, नसीम अख्तर, वार्ड सदस्य तारिक अनवर, अलीम उद्दीन, मनीर आलम, मो इकराम, अरमान आलम, मो बलागत, मो अकालू, मुजाहिदुल हक आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version