कोचाधामन. विधायक हाजी इजहार असफी ने पांच सड़कों का शिलान्यास किया. ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत विधायक हाजी इजहार असफी चार करोड़ 42 लाख 17 हजार की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का प्रखंड के कदम टोला, पियांकूरी, काशी बाड़ी, मोहर मारी और डेरामारी स्टेट में फीता काट कर शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि एक करोड़ 98 लाख की लागत से पौआखली रोड से कदम टोला हरिभाषा सड़क,67 लाख की लागत से पियांकूरी सड़क,67 लाख सात हजार की लागत से पूरब काशी बाड़ी आदिवासी टोला सड़क, 40 लाख एक हजार की लागत से मौजा बाड़ी सड़क और 70 लाख नौ हजार की लागत से डेरामारी स्टेट टोला जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों के बन जाने से आमदरफ्त में सहुलियत होगी. इस अवसर पर डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम पाटकोई कला पंचायत के मुखिया मो आजाद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, फारुक आलम,रा जद पंचायत अध्यक्ष मु नसरे, पंचायत अध्यक्ष मो रेहान, नाहिद आलम, अलाउद्दीन,तजेमूल हुसैन, तनवीर उसमानी, मो अनारुल, पांडव कुमार, मोहन सिंह, मोती लाल, बाबूल सिंह, हर्षवर्धन, कमल कुमार, झड़ी लाल, सीता राम साह, मसूद आलम,लखिंदर सिंह,बजारु शर्मा, विनोद कुमार, मोहन बसाक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें