आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर मॉक यूथ पार्लियामेंट

आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर मॉक यूथ पार्लियामेंट

By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 10:44 PM
feature

किशनगंज. शहर के माता गुजरी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 1975 के आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर मॉक यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह उपस्थित रहे. सभी अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश में लगे आपातकाल के दौरान भारतीय लोकतंत्र पर हुए हमलों और उस समय की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई, लोकतंत्र की बहाली में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. युवा प्रतिनिधियों ने संसदीय प्रक्रिया का सजीव अनुकरण किया एवं वर्तमान समय में लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा विषय पर गहन बहस हुई. मॉक पार्लियामेंट में भाजपा नेता लखन पंडित स्पीकर की भूमिका में रहे एवं अमित सिन्हा और मनीष सिन्हा पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. आयोजन में कल 128 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें सिमरन राय ने प्रथम, सुनील तिवारी ने द्वितीय व उदय कर्मकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि आपातकाल का काला अध्याय हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र की रक्षा सतर्क नागरिकों द्वारा ही संभव है. जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने जोर देकर कहा कि युवा शक्ति को संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने कहा कि यह आयोजन न केवल इतिहास की याद दिलाता है, बल्कि भविष्य में ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए युवाओं को जागरूक करता है. हमारा संकल्प है कि भारत का लोकतंत्र सदैव सशक्त बना रहे. इस कार्यक्रम का उद्देश्ययुवा पीढ़ी को देश के लोकतांत्रिक इतिहास से अवगत कराना, संवैधानिक मूल्यों और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना, लोकतंत्र की रक्षा में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करना है. कार्यक्रम में जिला महामंत्री पंकज कुमार साहा एवं कौशल झा, प्रदेश मंत्री अमन निषाद सहित दर्जनों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version