सांसद ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने शुक्रवार को पोठिया प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक की

By DHIRAJ KUMAR | May 2, 2025 11:54 PM
feature

पहाड़कट्टा. किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने शुक्रवार को पोठिया प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक की. प्रखंड सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर योजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य, मनरेगा, जीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंचल से सम्बंधित कार्य, शौचालय निर्माण, गरीब परिवारों को राशन कार्ड,जनवितरण प्रणाली,पारिवारिक लाभ, श्रम कार्ड,आंगनबाड़ी पोषाहार वितरण आदि योजनाओं की समीक्षा की. सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने कहा कि प्रत्येक माह में दो बार प्रखंडस्तरी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बैठक के दौरान प्रखंड में संचालित कई कार्यो का लेखा-जोखा अधिकारियों से मांगा. सांसद श्री जावेद ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ एवं अधिकार सीधे गरीबों तक पहुंचे, इसके लिए वे प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि दूर-दराज के विभिन्न गांव, पंचायतों से लोग अपने कामों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्य पहुंचते है. ऐसे में लोग निराश और खाली हाथ ना लौटे, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है. मौके पर सांसद डॉ मो जावेद आजाद, बीडीओ मो आसिफ, सीओ मोहित राज, बीपीआरओ मो सादाब अनवर, कार्यक्रम पदाधिकारी ऋषि प्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो शाहिद रजा अंसारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान आदिल, सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, पूर्व मुखिया नासिर आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल हक, युवा जिला उपाध्यक्ष सुमेर आलम, मो सईदुल सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version