चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने मुकेश

चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने मुकेश

By AWADHESH KUMAR | May 25, 2025 11:41 PM
an image

किशनगंज. स्थानीय लिटिल क्लाउड स्मार्ट प्ले स्कूल के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स एकेडमी द्वारा रविवार को खेल भवन, खगड़ा में एक नि:शुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले सहित अन्य क्षेत्रों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में मुकेश कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. दिव्यांशु कुमार सिंह द्वितीय तथा नमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. साथ ही 5, 7, 9, 11 और 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों तथा महिला प्रतिभागियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी यथा अभिजय पॉल, सार्थक आनंद, अनंत कार्ण, अंश साहा, पलचीन जैन एवं जयश्री प्रभा को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन लिटिल क्लाउड के निदेशक तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सुजय मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज न केवल मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह बच्चों में एकाग्रता, संयम और निर्णय क्षमता को भी बढ़ाता है. अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को इस खेल से जोड़ें. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव व चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता सात राउंड में संपन्न हुई, जिसमें पूर्णिया से भी तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन के अवसर पर सभी विजेताओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अंशुमान राज, सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, रौनक कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में निरोज खान, हादिया रहमान, श्रुति पाल, नूरी बेगम, पिंकी भास्कर, सायर गोलछा समेत अनेक अतिथि उपस्थित रहे और प्रतियोगिता की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version