दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर चलाया जाए हत्या का मामला . कमरूल

दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर चलाया जाए हत्या का मामला . कमरूल

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:12 PM
an image

किशनगंज. पूर्व विधायक व राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा सोमवार को पोठिया प्रखंड के मिलिकबस्ती पहुंचे और मृतक हसीबुल हक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान श्री हुदा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हसीबुल की गिरफ्तारी के बाद थाना में उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गयी. इसकी वजह से हसीबुल की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की डीआईजी और एसपी निष्पक्ष जांच करे और जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं, उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि परिवार वालों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए. पूर्व विधायक ने कहा कि संविधान के तहत जो कानूनी अधिकार है उसके तहत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. इस दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष मो तसीरुद्दिन, अकबर, आलमगिर, ईदु हुसैन, सज्जाद, पूर्व प्रमुख जाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि किशनगंज मंडल कारा के बंदी की रविवार की सुबह भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो मौत हो गई. परिजनों ने थाना में पूछताछ के क्रम में हसीबुल से मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version