मोबाइल चोरी के आरोपित की हत्या, सात गिरफ्तार, 19 पर केस

सात गिरफ्तार, 19 पर केस

By AWADHESH KUMAR | July 30, 2025 7:46 PM
an image

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जयनगर-डूबाडांगी में मोबाइल चोरी के आरोपित की पीट-पीट कर हुई हत्या प्रकरण में बहादुरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में गिरफ्तार सात लोगों को जेल भेज दिया है. कांड में गांव के 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. जबकि 20-25 लोग अज्ञात हैं. बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने गिरफ्तार 7 आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की पुष्टि करते हुए बताया कि शेष बचे नामजद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है. साथ ही कांड में शामिल 20-25 अज्ञात लोगों की पहचान हेतु पुलिस अपने तकनीकी एवं वीडियो साक्ष्य को आधार मानकर गहन छानबीन में जुटी है. न्यायिक हिरासत में जेल गये नामजदों में जयनगर डूबाडांगी के जहीर आलम पिता मो हासिम, राम सोरेन पिता मोसाय सोरेन, गणेश मरांडी पिता रमई मरांडी, बबलू मुर्मू पिता सिमल मुर्मू, सुखलाल सोरेन पिता सुन्नी लाल, रवीन्द्र मुर्मू पिता कमल मुर्मू एवं मोसाय सोरेन पिता स्व घुमा सोरेन शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किये. मामले में मृतक शब्बीर आलम की पत्नी रुखसाना बेगम की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. उधर घटना के दूसरे दिन भी प्रकरण की चर्चा लोगों की जुबान पर रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version