मारपीट मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार

मारपीट मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 7:32 PM
feature

पहाड़कट्टा. पोठिया पुलिस ने खोकसाबाड़ी गांव से एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बीते 12 जून को कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी कब्रिस्तान चौक पर दो दुकानदारों के बीच मामूली बात पर मारपीट हो गयी थी. दुकानदार मो इकबाल पर चाकू से हमला किया गया. जख्मी की पत्नी नाजिया के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में मो जावेद, मिनहाज बेगम एवं जिया परवीन को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे इकबाल के दुकान में एक ग्राहक सामान लेने आया था. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. मामले में थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित मो जावेद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई सुजीत कुमार, पीसीआई प्रदीप कुमार शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version