पहाड़कट्टा. पोठिया पुलिस ने खोकसाबाड़ी गांव से एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बीते 12 जून को कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी कब्रिस्तान चौक पर दो दुकानदारों के बीच मामूली बात पर मारपीट हो गयी थी. दुकानदार मो इकबाल पर चाकू से हमला किया गया. जख्मी की पत्नी नाजिया के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में मो जावेद, मिनहाज बेगम एवं जिया परवीन को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे इकबाल के दुकान में एक ग्राहक सामान लेने आया था. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. मामले में थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित मो जावेद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई सुजीत कुमार, पीसीआई प्रदीप कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें