किशनगंज में 1.45 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची हटे
मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के पश्चात मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के चारों विधानसभा में लगभग 1,45,668 कुल मतदाता का नाम सूची से हटा दिया गया
By AWADHESH KUMAR | August 1, 2025 11:38 PM
किशनगंज.
मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के पश्चात मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के चारों विधानसभा में लगभग 1,45,668 कुल मतदाता का नाम सूची से हटा दिया गया है. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 12 लाख 31 हजार 910 मतदाता थे जिसमें 10 लाख 86 हजार 242 गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ. जबकि कुल अपराप्त गणना प्रपत्रों की संख्या 1 लाख 45 हजार 668 है. इसमें मृतक, पलायन कर चुके, लापता या जिनका नाम दो स्थानों पर नाम वाले मतदाता शामिल है. मालूम हो कि सबसे अधिक किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में हटाए गए है और सबसे कम ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में हटाए गए है. मिली जानकारी के अनुसार 54 किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 323125 में प्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या 273907 और 49218 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए है. वहीं 53 ठाकुरगंज विधानसभा में कुल मतदाता 320760 में प्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या 291509 और 29251 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. वहीं जबकि 52 बहादुरगंज विधानसभा में कुल मतदाता 314966 में प्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या 278447 और 36519 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. वहीं 55 कोचाधामन विधानसभा में कुल मतदाता 273059 में प्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या 242379 और 30,680 वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारूप प्रकाशन के बाद के गतिविधियों की जानकारी विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई है. जिनका नाम छूट गया है, उनके लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष कैंप लगाया जाएगा ताकि उनका नाम जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .