कनेक्ट विथ कम्युनिटी, कंट्रोल डेंगू थीम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले के सभी अस्पतालों में उपलब्ध मरीजों के साथ साथ आसपास के विद्यालयों में भी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:08 PM
feature

पानी टंकी, घर के अंदर और आसपास जगहों में पानी को जमा न होने दें : डॉ मंजरकिशनगंज .बारिश होने के बाद डेंगू का लार्वा मुख्य रूप से जमे हुए साफ पानी में पैदा होता है. मानसून के शुरू होते ही लोगों को डेंगू से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है. इस मौसम में घर के आसपास बहुत से कीटाणुओं के बढ़ने के कारण लोगों के बीमार होने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसे मौसम में लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से ग्रसित होने की बहुत खतरा रहता है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान लोगों को डेंगू होने के कारण, उसके लक्षण के साथ साथ अस्पताल में इलाज के लिए उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाता है.

स्कूल में आयोजित किया गया जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले के सभी अस्पतालों में उपलब्ध मरीजों के साथ साथ आसपास के विद्यालयों में भी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम की अध्यक्षता में जिले के स्कूली विद्यार्थियों को डेंगू से सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चों को बदलते मौसम में डेंगू या चिकनगुनिया से सुरक्षित रहने के लिए घर के आसपास सफाई रखते हुए जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने की जानकारी दी गयी.

उन्होंने बच्चों को बताया कि हर बुखार डेंगू नहीं हो सकता. बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर बिना समय नष्ट किए चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए और उनके निर्देश पर इलाज करवाना चाहिए ताकि लोग स्वस्थ रह सकें. इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों में भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस के दौरान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से कोई भी व्यक्ति डेंगू या चिकनगुनिया का शिकार हो जाता है. यह मच्छर दिन के समय में ही लोगों को अपना शिकार बनाता है. वर्ष 2023 में बारिश के मौसम के दौरान पूर्णिया जिले के 34 मरीज डेंगू से ग्रसित पाए गए थे जबकि इस वर्ष अब तक एक भी केस नही है

सिविल सर्जन ने बताया कि बदलते मौसम के साथ जिले में डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के प्राइवेट अस्पतालों और पंजीकृत लैब सेंटरों को डेंगू मरीज की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता है. प्राइवेट अस्पताल व लैब सेंटरों से मरीज के डेंगू ग्रसित होने की जानकारी प्राप्त होने पर मरीज को सूचित करते हुए उन्हें इलाज करवाने की जानकारी दी जाती है.

डेंगू मरीज होने पर सम्बंधित क्षेत्र में होती है फॉगिंग: प्रभारी वेक्टर जनित रोग काउंसेलर अविनाश रॉय ने बताया कि डेंगू मरीज की पहचान होने पर संबंधित क्षेत्र के आसपास के घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर ही फॉगिंग कराया जाता है. इससे संबंधित क्षेत्र के डेंगू होने वाले मच्छर नष्ट हो जाते हैं और अन्य लोग डेंगू ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकते हैं. इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को भी डेंगू की पहचान के लिए लक्षण की जानकारी देते हुए इलाज के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जाता है जिससे कि सभी लोग डेंगू या चिकनगुनिया जैसे बीमारी से सुरक्षित रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version