स्वस्थ्य किशोरी, सशक्त नारी थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस

किशनगंज जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

By AWADHESH KUMAR | May 28, 2025 8:09 PM
an image

किशनगंज. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस वर्ष की थीम एक कदम स्वच्छता की ओर-स्वस्थ किशोरी, सशक्त नारी के अनुरूप जिले भर में जागरूकता अभियान की बयार बहती रही. बालिका उच्च विद्यालय एवं उमवि मिरधनडांगी दिघलबैंक में कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच रंगोली, पेंटिंग, क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

माहवारी स्वच्छता : सामान्य प्रक्रिया, लेकिन विशेष देखभाल जरूरी

सेनेटरी नैपकिन वितरण और पैड इस्तेमाल पर सत्र

महिलाओं को जागरूक कर सशक्त बनाना प्राथमिकता

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर हम उन्हें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में हर स्तर पर प्रयासरत है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रतियोगिताओं और संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से माहवारी जैसे संवेदनशील विषय को सहज और सकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया, जिससे किशोरियों में झिझक दूर हो और वे स्वच्छता के प्रति सजग बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version