सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आज से दो दिवसीय किशनगंज परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की

By AWADHESH KUMAR | July 22, 2025 11:15 PM
an image

किशनगंज. सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आज से दो दिवसीय किशनगंज परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पुलिस व प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी अपने ड्यूटी स्थल का भौतिक सत्यापन व संबंधित प्रभारी पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर लें. सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी प्रातः 8:00 बजे तक अपने ड्यूटी स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. उन्होंने दो टूक कहा कि यह वीआईपी कार्यक्रम है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को राज्यपाल प्रोटोकॉल की संवेदनशीलता के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि यह प्रथम श्रेणी का वीआईपी विजिट है, सभी को विशेष सतर्कता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है. उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संभावित सभी स्थलों का भौतिक निरीक्षण एवं रूट मार्च कर लिया गया है. बैठक में यह भी बताया गया कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में विरोध-प्रदर्शन की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. बाहरी सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाए: डीएम ने निर्देशित किया कि कार्केट मूवमेंट को व्यवस्थित एवं सुगम बनाया जाए, बाहरी सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाए एवं कार्यक्रम स्थल पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करते हुए कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसका पूर्ण ख्याल रखा जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की अनहोनी या व्यवधान से आगामी चुनावों में विपक्षी दल इसे मुद्दा बना सकते हैं, अतः सभी को चौकस एवं सक्रिय रहना होगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रूट लाइन पर प्रत्येक आवश्यक स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, सभी कर्मी समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे एवं सजग रहेंगे. यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष चौकसी बरती जाएगी. वाहन फिटनेस की जांच एमवीआई के माध्यम से की जाएगी. कटिहार, पूर्णिया सहित अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों को मार्गदर्शन हेतु स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी तैनात रहेंगे. महानंदा पुल की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा. एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान मीडिया को बीएसएफ कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. किशनगंज सीमावर्ती जिला होने के कारण होटल, लॉज आदि का जांच अभियान अनिवार्य रूप से संचालित किया जाएगा. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निर्देश दिया कि कार्केट के संचालन के लिए वरीय प्रभारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को नामित किया गया है, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं कार्केट मूवमेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल महोदय आज पूर्वाह्न 11:15 बजे खगड़ा हेलीपैड पर आगमन उपरांत सीधे तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट कैम्पस प्रस्थान करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version