किशनगंज. आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन से नौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. शराब प्लेटफार्म पर लावारिश अवस्था में पडा था, जिसमें आठ बोतल शराब व छह बोतल बीयर था. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब प्लेटफार्म पर लावारिश हालत में शराद रखी गई थी. मामले में उत्पाद अधिनियम की धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें