नीतीश सरकार लगातार अलपसंख्यकों के हित में कर रही कार्य – जमा खान

अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कहा कि हम आपके विकास के लिए प्रयासरत रहते है.

By AWADHESH KUMAR | July 11, 2025 8:07 PM
feature

किशनगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए ऐतिहासिक काम किया है. 2005 से पहले की सरकारों ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर मात्र ठगने का काम किया. उनकी बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार के विकास के लिए काम किया और उन्होंने यह कभी नहीं देखा कि कौन वोट दिया और कौन वोट नहीं दिया. ये बातें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान ने प्रेस वार्ता में कही. शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जमा खान ने कहा कि जिस नेता के नेतृत्व में हम काम करते है उनके जज्बे को पूरी दुनिया सलाम करती है. हमारे नेता नीतीश कुमार विकास की बात करते है. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कहा कि हम आपके विकास के लिए प्रयासरत रहते है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले कब्रिस्तान की हालत क्या थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पहली बार कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई. उन्होंने कहा कि मदरसा के शिक्षकों का वेतन 500 से 70 हजार हुआ. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए 53 हॉस्टल बने, हर जिले में आवासीय विद्यालय बनाने की पहल हमारे नेता के द्वारा की गई. प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए हस्तांतरित की. लाभार्थियों को 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि मिली है. इस दौरान नप अध्यक्ष सह वरीय जदयू नेता इंद्रदेव पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष फैसल अहमद, मिसबाहउद्दीन बुखारी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मेजर इकबाल हैदर खान सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version