पहाड़कट्टा. छत्तरगाछ वार्ड संख्या एक के फूलबाड़ी गांव में शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया. सूचना के जरिये फरार आरोपितों को न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया है. इस दौरान ढोल-बाजे के साथ पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार व छत्तरगाछ पुलिस कैम्प प्रभारी राजू कुमार आरोपितों के घर पहुंची. न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए पहाड़कट्टा थाना के नामजद आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया. इस कांड में शौकत अली, मुख़्तार आलम, शमा परवीन व रजनी को नामजद आरोपित बनाया गया है. सभी पर एक वृद्ध व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार आरोपित शौकत व उनके पुत्रों पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है. शौकत एवं उनके पुत्र पिछले एक साल से फरार चल रहे हैं. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. लंबे समय से फरार रहने के कारण न्यायालय के निर्देश पर उनके घर व छत्तरगाछ बैंक चौक पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी. कार्रवाई के दौरान गांव में भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि यदि फरार आरोपित शीघ्र पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं तो उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. छत्तरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर अगली कार्रवाई कुर्की होगी.
संबंधित खबर
और खबरें