13 तेरह हजार घरों व प्रतिष्ठानों में नप ने लगाया क्यूआर कोड
नगर परिषद अंतर्गत घरों व कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए नगर परिषद में क्यूआर कोड का इस्तेमाल शुरू हो गया है
By AWADHESH KUMAR | May 26, 2025 9:05 PM
किशनगंज.
नगर परिषद अंतर्गत घरों व कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए नगर परिषद में क्यूआर कोड का इस्तेमाल शुरू हो गया है. सही मूल्यांकन और टैक्स का भुगतान ससमय हो, इसके लिए नगर प्रशासन ने अबतक साढ़े तेरह हजार घरों व प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लगाया है. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रेसवार्ता के दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि ऑनलाइल प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट के तहत यह प्रक्रिया की जा रही है. जनता अपना प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन भर सकती है. वहीं नगर परिषद में संबंधित शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करवायी जा सकती है. संबंधित एजेंसी द्वारा नगर परिषद के प्रत्येक घर का मूल्यांकन एवं पूर्व के होल्डिंग टैक्स से मिलान कर टैक्स की राशि तय की गई थी. सर्वे के दौरान कर्मी द्वारा सम्बंधित आवास में बार कोड भी लगाया जा चुका है, जहां नहीं लगे है वहां भी लगाए जा रहे हैं. उक्त बार कोड से टैक्स की राशि जमा किये जाने की सुविधा घर बैठे की गई है. नगर परिषद अध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि अब होल्डिंग टैक्स का सही मूल्यांकन और टैक्स का भुगतान ससमय हो सकेगा. साथ ही टैक्स की चोरी भी रुकेगी. नगरवासीअपने बारकोड के द्वारा खुद ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि शहर की जनता को इससे अपना टैक्स जमा करने में आसानी होगी और यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शी होगी. इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर दीपेंद्र तिवारी, कॉर्डिनेटर अमित बसाक, संजीव कुमार, पार्षद देवेन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .