पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड अंतर्गत पनासी पंचायत के रतनपुर ईदगाह को बकरीद की नमाज को लेकर अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. डीएम विशाल राज के निर्देश पर शुक्रवार को वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने रतनपुर गांव पहुंच कर ईदगाह का निरीक्षण किया. बता दें कि बीते ईद पर्व में नमाज अदा करने को लेकर बिहार एवं बंगाल के दो गुटों में झड़प हो गयी थी. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसे पर्व से पहले शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों के नमाज अदा करने पर सहमति बन गयी है. पोठिया सीओ मोहित राज ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी डीसीएलआर एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में ईदगाह का निरीक्षण कर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों से वार्ता की गयी है. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दिन अंचल क्षेत्र के सभी संवेदनशील ईदगाहों, मंदिर,मस्जिद, हाट-बाजारों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखी जा रही है. त्योहार में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व खुशियों का त्योहार है, इसे सभी धर्म-मजहब के लोग शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाएं. पनासी ईदगाह में नमाज को लेकर बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी सकारात्मक पहल की जा रही है. रतनपुर ईदगाह में बकरीद की नमाज के दौरान दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. मौके पर डीसीएलआर, एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह, सीओ मोहित राज, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें