किशनगंज सीआईबी एनजेपी की सूचना पर कार्य सीआईबी एनजेपी व किशनगंज आरपीएफ की टीम ने शनिवार को अवैध रूप से रेलवे का ई-टिकट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई शनिवार की शाम को की गई. पकड़ा गया आरोपित युगदेव कुमार बहादुरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास से टीम ने 842.60 रुपये मूल्य का दो तत्काल ई-टिकट और 2119 रुपये मूल्य का 4 पुराने ई-टिकट बरामद किया गया है. टीम को अवैध रूप से ई – टिकट बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर टीम ने मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित एक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी में उक्त ई – टिकट बरामद किया गया. आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने बताया कि एनजेपी सीआईबी की टीम को अवैध रूप से रेलवे ई टिकट बेचे जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि वाणिज्यिक लाभ के लिए व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी के माध्यम से ईटिकट बनाए गए थे. जो नियमानुसार वैध नहीं है. इस संबंध में 520/25 के तहत मामला दर्ज किया है. 520/2025 धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं टीम आगे यह पड़ताल कर रही है कि आरोपी के द्वारा ये कार्य कितने दिनों से किया जा रहा था. अब तक कितने लोगों के टिकट बनवाए गए है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनके संपर्क में और कौन- कौन से लोग हैं.
संबंधित खबर
और खबरें