पोठिया. अलुवाबाड़ी-सिलीगुड़ी रेलखंड के पोठिया पतिलाभाषा के समीप गुरुवार की संध्या एक व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान मंगलू पिता गोली (50 वर्षीय) ग्राम घियागांव थाना पोठिया के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वर्षों से मृतक के परिजन उपचार करा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर एसआई सुजीत कुमार, विकास कुमार सहित मृतक के परिजन मौजूद थे. घटना को लेकर आसपास के गांव से दर्जनों लोग की भीड़ घटनास्थल पर इक्कठा हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें