किशनगंज पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय मोतीहारा में कक्षा छह में नामांकन के लिए ऑनलाईन आवेदन की गति धीमी है. इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 27 जुलाई को नामांकन के लक्ष्यों को हासिल करने कैंप लगाया जाय. साथ ही कहा गया कि विद्यालय का निरीक्षण मध्याह्न भोजन के समय करें. निरीक्षण में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का भाषा एवं गणित विषय के गुणवत्ता को जांचे. इसमें कमी रहने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछे. मध्याहन भोजन पंजी को उपस्थिति पंजी से मिलान करें, इससे सत्य सामने आयेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, किशनगंज एवं पोठिया को केजीबी किशनगंज, केजीबीवी टेढ़ागाछ, केजीबीवी पोठिया एवं केजीबीवी बहादुरगंज को यथाशीघ्र लक्ष्य के अनुरूप बालिकाओं का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया. कहा कि अगर किसी विद्यालय में बिजली कटे तो इसकी सूचना तुरंत दें. शिक्षक सहायक बीएलओ कार्य नहीं कर रहे हैं तो उसे विद्यालय में तैनात करें.
संबंधित खबर
और खबरें