690 ग्राम संगठनों में अब तक एक लाख से अधिक महिलाएं हुईं शामिल

जिला में अब तक 690 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें एक लाख से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 8:31 PM
an image

किशनगंज. जिला में अब तक 690 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें एक लाख से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है. 18 अप्रैल से शुरू हुआ यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से बारह सौ बासठ ग्राम संगठन में आयोजित किया जाना है. कार्यक्रम में महिलायें पूरे उत्साह से भाग ले रही हैं. सुहाना मौसम और महिलाओं की भागीदारी, महिला संवाद कार्यक्रम को जीवंत बना रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के जरिये महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की योजना की जानकरी पर आधारित वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रहही योजनाओं की जानकरी युक्त लीफलेट भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम में महिलाएं अपना अनुभव और आकांक्षा साझा कर रही हैं. गांव-पंचायत में सरकार की विभिन्न योजना को लेकर अपनी बात रख रही हैं. यह बानगी जिले के सभी सात प्रखंड में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में दिख रही है. ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की शर्मिला बेगम बताती है कि वे सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है. स्कूल से पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, मध्याहन भोजन का लाभ मिला. महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए वे बताती है कि मेरा हाई स्कूल घर से आठ किलोमीटर दूर था. घर से पैदल स्कूल जाना मुश्किल था. साइकिल मिलने से हमें स्कूल जाने में आसानी हुई. अपनी पढ़ाई पूरी कर पाई. किशनगंज सदर पंचायत के सिंघिया कुलामनी प्रखंड की रोशन खातून बताती है कि वे स्वयं सहायता समूह से एक रुपये ब्याज दर पर ऋण लेकर खेती और पशुपालन का काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. बेलवा पंचायत की नूरी बेगम बताती हैं कि स्वयं सहायता समूह से अल्प ब्याज दर पर आसानी से ऋण मिल जाता है. समूह से ऋण लेकर मैंने मछली और गाय पालन का काम शुरू की. मछली और दूध की बिक्री से मुझे अच्छी कमाई हो जाती है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने से बच्चों के परवरिश में सहूलियत हुई है. अपना काम होने से अब नियमित आमदनी होने लगी है. ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया पंचायत की सपना कुमारी बताती है कि उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिला. इस योजना से मिली आर्थिक सहायता से वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है. वहीं महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेणु कुमारी ने कहा कि वे जीविका संकुल संघ से जुड़कर, बैंक मित्रा के पद पर काम कर रही है. मुझे रोजगार मिल गया है. अपनी पहचान मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version