कन्हैयाबाड़ी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित नूरी रेडीमेड एण्ड क्वाथ स्टोर परिसर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया.

By MD. TAZIM | March 11, 2025 8:55 PM
an image

कोचाधामन. प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित नूरी रेडीमेड एण्ड क्वाथ स्टोर परिसर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव समाज व देश दुनिया में अमन-चैन भाईचारे एवं समृद्धि को लेकर दुआ खैर किया गया. इस अवसर पर कारी अफजल हुसैन ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराने से सवाब मिलता है. इससे आपसी भाईचारे प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. रोजेदार को इफ्तार कराने वाले को भी एक रोजा के बराबर का सवाब मिलता है. उन्होंने कहा कि रोजा बंदे की गुनाह को जला देता है.दावत ए इफ्तार में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार,बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम, नूरी रेडीमेड एण्ड क्वाथ स्टोर के प्रोपराइटर शिक्षक अजमल हुसैन,सेवानिवृत्त सैनिक गुफरान आलम फौजी, शिक्षाविद हाजी अंसार आलम, संजीव कुमार ठाकुर, एहतशाम अनवर, शकील अहमद, मो अकरम,कारी अफजल,मोअसलम, अरमान समदानी टोनी आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version