
किशनगंज. शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर सोमवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट ने जिले के सभी प्रखण्ड व गांवों में सैकड़ों जगह गृहे- गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर 12 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक गृहे गृहे गायत्री यज्ञ का आयोजन हुआ. इसमें पूरे विश्व भर में गायत्री परिवार के परिजन शामिल हुए. परिजनों ने 24 बार गायत्री महामंत्र ओर महामृत्युंजय मंत्र से आहुति प्रदान किया गया. कार्यक्रम में गायत्री परिजनों ने भारतीय सेना के अदम्य साहस उनमें शौर्य पराक्रम आत्मबल को बढ़ाने व देश की सुरक्षा, देश के चारों ओर सुरक्षा कवच के लिए एवं विश्व मे सुख शांति समृद्धि बनीं रहे एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये गृहे गृहे गायत्री यज्ञ देश व विदेशों में एक दिन एक समय में किया गया. यह अभियान एक महान संकल्प है जो व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण और समाज निर्माण को सशक्त करता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, परमानंद यादव, कुष्पत राय, मनोज कुमार सिन्हा, नवीन कुमार मल्लाह, सोहन लाल मंडल, पंचानंद सिंह, बागेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, पूरन लाल मांझी, बलराम ठाकुर, सदानंद सिंह, महेश ठाकुर, सोनू, गीता देवी, दुर्गा कुमारी, छवि तनुजा, भारती ठाकुर, सिकन्दर सिंह, तुलसी सिंह, आशुतोष, जिला संयोजक सौरभ कुमार एवं जिला समन्वय समिति के सदस्य की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है