पहाड़कट्टा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी ने 72वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत में किया. इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ विनोद कुमार एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया कि किसान संवाद का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास के दिशा-निर्देश में किया गया, जिसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. डॉ विनोद ने बताया कि बरसात के मौसम में ज्यादा नमी होने के कारण बाहरी एवं आंतरिक परजीवियों का प्रकोप पशुओं में बढ़ जाता है. शिविर के माध्यम से पशुपालकों को उचित परामर्श एवं पशु स्वास्थ्य में परजीवियों की भूमिका संबंधी विषय पर ज्ञानवर्धक पत्रिका का वितरण कर समुचित जानकारी दी गई. इस अवसर पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 55 पशुपालकों के 220 छोटे-बड़े पशुओं में खान-पान, पशु पोषण, कृमि, त्वचा संबंधी बीमारियां,गर्भ की जांच, गर्मी में ना आने की समस्या आदि से संबंधित समस्याओं का इलाज कर उचित परामर्श दिया गया तथा बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशकों का निःशुल्क वितरण किया गय.इस दौरान पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी गई. किसान संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें