बहादुरगंज. कालाजार जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए सिर्फ दवा नहीं, जन-जागरूकता ही असली हथियार है. बीमारी जब तक छुपी रहती है, तब तक यह जानलेवा बनती है लेकिन यदि समय पर पहचान हो जाए, तो इसका इलाज पूरी तरह संभव है. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में आज एक और अहम पहल की गई. इस अभियान की सफलता इसी में है कि छिपे हुए कालाजार रोगियों की जल्द पहचान कर उनका समय पर इलाज कराया जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसी उद्देश्य से बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सरकारी अधिकारियों से लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं तक ने एक सुर में संकल्प लिया कि हर रोगी तक पहुंचेंगे, हर गांव को कालाजार मुक्त बनाएंगे. अब यह सिर्फ मिशन नहीं, जनआंदोलन बन चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें