-शहर में इन्हीं स्मैकिए के कारण बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
-जिले में बढ़ रहा है ब्लैक एंड व्हाइट नशे का कारोबार
-गांव तक में अफीम बेचने वाले रैकेट सक्रिय
-इन नशेड़ियों के वजह से बढ़ रहा है अपराध
जिले में इन दिनों ब्लैक एंड व्हाइट नशा काफी सिर चढ़कर बोल रहा है. ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम सहित अन्य मादक पदार्थो का कारोबार जिले के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तेजी से पांव पसार रहा है. ब्राउन शुगर और गांजा के सौदागर पहले युवाओं को मुफ्त में मादक पदार्थ खिलाकर नशे का आदी बनाते हैं. बाद में जब उनको नशे की लत लग जाती है तो इसके बदले में भारी रुपए वसूलते हैं.
शहर में इन जगहों पर नशेड़ियों का लगता है जमावड़ा
स्मैक और ब्राउन शुगर की तलब बढ़ा रही अपराध
पश्चिम बंगाल से होता है स्मैक और ब्राउन शुगर का सप्लाई
ये लक्षण दिखे तो पैरेंट्स हो जाएं चौकन्ना
आंखे लाल रहना.
गुमशुम रहना.
बात-बात पर हर किसी से लड़ना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है