पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम युवाओं में भारतीय संविधान के प्रति सम्मान, समझ और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य सह डीन डॉ के सत्यनारायण ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण ने संविधान की भूमिका और उसके मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि संविधान सिर्फ दस्तावेज नहीं, प्रत्येक नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों का प्रतीक है. छात्रों दारा निबंध लेखन, भाषण और पोस्टर प्रदर्शनी जैसे रचनात्मक माध्यमों से संविधान के मूल तत्वों जैसे स्वतंत्रता, समानता, न्याय और धर्मनिरपेक्षता को प्रस्तुत किया गया. कार्यकम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना तथा उनमें राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना को प्रबल करना था. कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने संविधान के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया.
संबंधित खबर
और खबरें