Home बिहार किशनगंज कोचाधामन प्रखंड में पैक्स चुनाव आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

कोचाधामन प्रखंड में पैक्स चुनाव आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

0
कोचाधामन प्रखंड में पैक्स चुनाव आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

कोचाधामन. प्रखंड में आज होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण हो गई हैं. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रशासन के अधिकारी पैनी नजर बनाये हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 24 पैक्स अध्यक्ष पद में से चार पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने के बाद बचे 20 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा. 20 अध्यक्ष पद के लिए 58 प्रत्याशी अलग- अलग पैक्स के लिए चुनावी मैदान में है. उक्त पैक्स के कुल 56294 मतदाता उक्त 58 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के तथा विभिन्न कोटि 38 प्रबंधन समिति सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि मौधो, काठामाठा, कुट्टी व तेघरिया पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने के बाद बचे 20 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में कैरीबीरपुर से 03, बिशनपुर से 04, हल्दीखोड़ा से 03, मचकुड़ी से 04, सुन्दरबाड़ी से 03, कोचाधामन से 03, बलिया से 02, पुरंदाह से 02, भगाल से 03, गरगांव से 03, बड़ीजान से 03, मजगामा से 03, पाटकोई से 02, डेरामारी से 05, बगलबाड़ी से 02, बुआलदह से 02, कमलपुर से 04, नजरपुर से 02 तथा हिम्मतनगर से 03 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं 24 प्रबंधन समिति सदस्य के विभिन्न कोटि के 194 पद के लिए में से 183 सदस्य निर्विरोध चुने जाने के बाद 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं तथा अपना किस्मत आजमा रहे हैं. सामान्य सदस्य पदों के लिए सुन्दरबाड़ी से 05, बड़ीजान से 04, बुआलदह से 06, नजरपुर से 05, अनुसूचित जाति तथा अनु जन जाति सदस्य पदों के लिए सुन्दरबाड़ी से 04, डेरामारी से 02, नजरपुर से 02, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि में सुन्दरबाड़ी से 03, डेरामारी 02, हिम्मतनगर से 03, पिछड़ा वर्ग कोटि में बड़ीजान से 02 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version