किशनगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को गर्ल्स हाई स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. अपने कौशल का भरपूर इस्तेमाल करते हुए सभी ने शानदार चित्रकला बनाया. प्रतियोगिता का मुख्य विषय प्राकृतिक सौंदर्यकरण को दर्शाना था, जिस पर सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन किया है. कार्यक्रम के दौरान गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाचार्य और कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अंकित सिंह, आस्था चौहान, विद्या रानी सिंहा, उदय कर्मकार आदि माैजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें