उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा पंचकल्याण महोत्सव

आचार्य पुष्पदंत महाराज के प्रभावक शिष्य आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याण महोत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 9:10 PM
an image

किशनगंज. किशनगंज दिगंबर जैन भवन में आचार्य पुष्पदंत महाराज के प्रभावक शिष्य आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याण महोत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज ने बताया कि इस महापंचकल्याण में गर्भ कल्याण, जन्म कल्याणक, ज्ञान कल्याण, मोक्ष कल्याण के रूप में मनाया जाता है. गर्भ कल्याणक उन्हीं भव्य आत्माओं का होता है जो पूर्व में साधना कर गरुर से नहीं गर्व के साथ जीते हैं, जो नर से नारायण, कंकर से शंकर, पशु से परमेश्वर आदि सभी में परमात्मा का दर्शन कर लेते हैं, वही परमात्मा पथ पर चल सकते हैं. क्योंकि सभी में प्रकट रूप में किसी शक्ति रूप में परमात्मा विराजमान है, जनकल्याण सुख का समय व्यतीत होते ही देर नहीं लगती, तपकल्याणक में परिग्रह को छोड़कर पंचमुखी के क्लोज होता है ठीक उसी तरह ज्ञान कल्याणक में तीर्थंकर भगवान प्रभु अपनी आत्मा की गहराई में पहुंच जाते हैं. सबसे पहले बंधन वाला और सबसे पहले टूटने वाला यही कम आचार्य श्री ने कहा कि इसी कर्म से जब आपका भाग्य उदय होता है तब आप पंचकल्याणक के पात्र और दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज विश्व में मानव जाति आपस के भाईचारे को छोड़कर मानव जाति के प्रति हिंसा का वातावरण बना रहे हैं. यह विश्व पर बड़े खतरे का संकेत है. लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए परिवार समाज देश यहां तक की विश्व को अपना निशाना बना रहे हैं. इसके लिए बिहार की पावन धरती पर किशनगंज में विश्व शांति यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है. जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने कहा कि किशनगंज समाज को आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज के निर्देशन में पंचकल्याणक और विश्व शांति यज्ञ में महाराज का सानिध्य मिल रहा है यह गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि इस महा महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण आकर अपनी भाव भक्ति भाव से धर्म का लाभ ले रहे हैं. आयोजन सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों का योगदान हो रहा है. इस धार्मिक कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठाचार्य कमलेश जी शास्त्री के निर्देशन पर हो रहा है. आचार्य प्रमुख सागर जी सत्संग के संचालक गुवाहाटी के सोगानी ने बताया कि महाराज संघ का आगामी कार्यक्रम कोलकाता की ओर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version