Home बिहार किशनगंज ठाकुरगंज से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान

ठाकुरगंज से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान

0
ठाकुरगंज से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज होकर चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों के लगातार रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ट्रेनों को मेंटेनेंस कार्य के लिए पिछले कई दिनों से लगातार रद्द की जा रही है. 20 मई को कटिहार रेल मंडल के अलुआबाड़ी-किशनगंज रेलखंड के गायसल रेलवे स्टेशन पर सिलीगुड़ी मालदा 75720 डेम्यु के इंजन में लगी आग के बाद इस रेलमंडल में परिचालित डेम्यु ट्रेनों के रखरखाव (मेंटेनेंस) पर कई सवाल उठे थे. डेम्यु ट्रेन के पुराने होने और मेंटेनेंस में कमी के कारण आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. उक्त घटना के बाद से यह स्पष्ट है कि डेमू ट्रेन के रखरखाव में सुधार की आवश्यकता है. 20 मई की घटना के बाद जागे रेलवे ने कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत परिचालित होने वाली अधिकतर डेम्यु ट्रेनों को रद्द कर उनकी जांच शुरू कर दी है. सोमवार को भी मेंटेनेंस कार्य के कारण ठाकुरगंज होकर परिचालित होने वाली सिलीगुड़ी राधिकापुर 75706/75705 डेम्यु, राधिकापुर सिलीगुड़ी 75707/75708 डेम्यु और 75719/75720 मालदा सिलीगुड़ी डेम्यु रद्द रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version