सड़क पर लोग सुखा रहे मक्का, हादसे की आशंका

मक्का के सीजन में ग्रामीण सड़कों पर मक्के के दानों को सुखाने का सिलसिला शुरू हो चुका है

By AWADHESH KUMAR | July 29, 2025 9:29 PM
an image

पौआखाली. मक्का के सीजन में ग्रामीण सड़कों पर मक्के के दानों को सुखाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके साथ ही सड़क हादसों में बढ़ोतरी की संभावना भी बढ़ गयी है. एक वर्षों में इस कारण कई सड़क दुर्घटनाओं के राहगीर शिकार हो चुके हैं. दरअसल, किशनगंज जिले में अब मक्का फसल की काफी खेती होने लगी है. छोटे मझौले किसान जिनके पास मक्का सुखाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है वैसे किसान अपने गांव मुहल्ले से होकर गुजरने वाली ग्रामीण सड़कों पर ही मक्के के दानों को सुखाते हैं. मक्का सुखाने के दौरान आधी से अधिक सड़क को अतिक्रमित कर लिया जाता है सड़क पर मक्का सुरक्षित रहे जिसके लिए बांस या फिर बड़े बड़े पत्थरों की बैरिकेडिंग कर दी जाती है ताकि मक्के के दानों से होकर वाहन आदि गुजरने नही पाए. किंतु सड़क को अतिक्रमित कर लिए जाने से दो तीन और चार पहिया वाहन चालकों के सामने सुविधा जनक यातायात में मुसीबतें खड़ी हो जाया करती है. खासकर ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भरने वाले टीन एजर्स दुपहिया वाहन चालकों के लिए सड़क हादसे की शिकार की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है. मक्के के दानों पर फिसलन काफी होती है कभी कभी दुपहिया वाहन चालक मक्के के ऊपर से ही गति में वाहन दौड़ने के क्रम में हादसों के शिकार हो जाया करते हैं. हालांकि जिला प्रशासन समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाकर किसानों से सड़क पर मक्का को सुखाने से मना किया जाता रहा है और कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी जाती रही है लेकिन इन चेतावनियों का फिलहाल कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version